क्रिकेट / डिविलियर्स टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं, नए कोच बाउचर और कप्तान डुप्लेसिस से बातचीत हुई

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। संकेत इस बात के भी हैं कि वे टी-20 विश्व कप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं। एबीडी के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने कहा कि वे टीम के नए कोच मार्क बाउचर और कप्तान फाफ डुप्लेसिस के संपर्क में हैं। डिविलियर्स फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन हीट के लिए बिग बैश लीग खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी पर मुझे काफी खुशी होगी।” आईपीएल में वे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते हैं।


बिग बैश लीग में अपना पहला मैच खेलते हुए डिविलियर्स ने 32 गेंद पर 40 रन बनाए। बाद में मीडिया से बातचीत की। संन्यास से वापसी के सवाल पर कहा, “टीम में वापसी करना पसंद करूंगा। अभी इस बारे में काफी कुछ किया जाना है।” क्रिकेट दक्षिण अफ्रीक के  डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ भी उनसे बातचीत कर चुके हैं।


वर्ल्ड कप के दौरान डिविलियर्स ने कहा था- टीम का साथ देना चाहता हूं
वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वर्ल्ड कप के बीच में ही डिविलियर्स का बयान आया था। उन्होंने कहा था, “मैं इस मुश्किल दौर में टीम का साथ देना चाहता हूं।” हालांकि, बोर्ड ने उनका यह प्रस्ताव नजरअंदाज कर दिया था। पिछले दिनों कप्तान डुप्लेसी ने स्वीकार किया था कि वर्ल्ड कप के दौरान उनकी डिविलियर्स से बातचीत हुई थी, इसमें उनकी वापसी ही मुद्दा थी। बाउचर ने भी डिविलियर्स की वापसी के संकेत दिए हैं।


Popular posts
पश्चिम बंगाल में मजदूरों का लॉंग मार्च
जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना वायरस से जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमाघरों तथा सभी व्यायाम शालाओं को आगामी 31 मार्च तक बंद करने के दिए निर्देश।
Image
किसान एकता संघ के प्रतिनिधी मंडल ने नवनियुक्त दनकौर थाना कोतवाल से मुलाकात कर बधाई दी।
Image
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक। संपूर्ण तैयारियों के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
Image
एआईसीडब्लूएफ के आह्वान पर 20 नवम्बर को आयोजित निर्माण मजदूरों का देशव्यापी विरोध् दिवस