किसान एकता संघ के प्रतिनिधी मंडल ने नवनियुक्त दनकौर थाना कोतवाल से मुलाकात कर बधाई दी।

" alt="" aria-hidden="true" />दनकौर ÷आज दिनांक 14/03/2020 को किसान एकता संघ के प्रतिनिधी मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के साथ नवनियुक्त दनकौर थाना कोतवाल रजनेश तिवारी से मुलाकात कर बधाई दी इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थाना प्रभारी से कहाँ हम आशा और करते हैं आप क्षेत्रीय जनता व पुलिस के बीच अच्छा तालमेल बैठाकर रखोगे और क्षेत्र गुंडा गर्दी खत्म कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर शुभकामनाएं दी


" alt="" aria-hidden="true" />इस दौरान मुलाकात करने वालो में श्री कृष्ण बैंसला,रमेश कसाना,जतन सिंह,सतीश कनारसी,  अखिलेश प्रधान,मोहनपाल नागर,प्रताप सिंह,जयबीर नागर,प्रमोद गुर्जर,कृष्ण नागर,अरबिद सैकेटरी,संदीप नागर,जयप्रकाश नागर,सोनू योगी,शिवराज बैंसला सहित आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।



Popular posts
लडपुरा चोरी मामले में ग्रामीणों ने किया पुलिस उपायुक्त कार्यालय का घेराव।
Image
एआईसीडब्लूएफ के आह्वान पर 20 नवम्बर को आयोजित निर्माण मजदूरों का देशव्यापी विरोध् दिवस
क्रिकेट / 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकती हैं 20 टीमें, आईसीसी तैयार कर रही 2023 से 2031 का शेड्यूल
जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना वायरस से जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमाघरों तथा सभी व्यायाम शालाओं को आगामी 31 मार्च तक बंद करने के दिए निर्देश।
Image