क्रिकेट / आर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर दो साल का प्रतिबंध, न्यूजीलैंड में कोई मैच नहीं देख सकेगा

खेल डेस्क. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह घटना नवंबर में न्यूजीलैंड में टेस्ट के दौरान हुई थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऑकलैंड निवासी व्यक्ति पर यह कार्रवाई की। वह अब न्यूजीलैंड में दो साल तक कोई भी घरेलू या इंटरनेशनल मैच नहीं देख सकेगा।


न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता एंथनी क्रमी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उसे मौखिक चेतावनी भी दी गई। हम आर्चर और इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट से उस घटना के लिए फिर माफी मांगते हैं। इस तरह का बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है।


आर्चर ने ट्वीट में खुलासा किया था
अक्टूबर-नवंबर 2019 में इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी-20 और दो टेस्ट की सीरीज खेली थी। सीरीज के पहले टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड के एक फैन ने आर्चर पर नस्लवादी टिप्पणी की थी। यह मैच न्यूजीलैंड ने पारी और 65 रन से जीता था। आर्चर ने खुद घटना के बारे में ट्वीट किया था। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट और कप्तान केन विलियम्सन ने इस घटना के लिए माफी मांगी थी। न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।


Popular posts
पश्चिम बंगाल में मजदूरों का लॉंग मार्च
जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना वायरस से जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमाघरों तथा सभी व्यायाम शालाओं को आगामी 31 मार्च तक बंद करने के दिए निर्देश।
Image
किसान एकता संघ के प्रतिनिधी मंडल ने नवनियुक्त दनकौर थाना कोतवाल से मुलाकात कर बधाई दी।
Image
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक। संपूर्ण तैयारियों के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
Image
एआईसीडब्लूएफ के आह्वान पर 20 नवम्बर को आयोजित निर्माण मजदूरों का देशव्यापी विरोध् दिवस