क्रिकेट / 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकती हैं 20 टीमें, आईसीसी तैयार कर रही 2023 से 2031 का शेड्यूल

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) चाहती है कि 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लें। इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। आईसीसी 2023 से 2031 का नया साइकल या कैलेंडर तैयार कर रही है। इस साल के बाद अगला टी-20 विश्व कप 2024 में प्रस्तावित है। आईसीसी की कोशिश है कि टीमों की संख्या 16 से 20 की जाए। क्रिकेट को बॉस्केटबॉल और फुटबॉल की तर्ज पर दुनिया में लोकप्रिय बनाने की योजना भी तैयार की जा रही है। 


नए साइकल पर विचार विमर्श
ब्रिटिश अखबार ‘द टेलिग्राफ’ के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की कोशिश ऐसे कदम उठाने की है जिससे क्रिकेट को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाया जा सके। इसके लिए नया कैलेंडर बनाया जा रहा है। आईसीसी को लगता है कि शार्टर फॉर्मेट यानी टी-20 के जरिए दुनिया के अधिकांश हिस्सों में क्रिकेट का क्रेज बढ़ाया जा सकता है। इससे क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या बढ़ेगी। क्रिकेट को फुटबॉल और बास्केटबॉल की तर्ज पर विस्तार और लोकप्रिय बनाने की तैयारी की जा रही है।  


हर साल एक बड़ा टूर्नामेंट कराने की योजना 
रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी हर साल कम से कम एक बड़ा टूर्नामेंट कराने पर विचार कर रही है। इससे दर्शकों की संख्या में तो इजाफा होगा ही, रेवेन्यू भी बढ़ेगा। अमेरिका में भी क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने की बड़ी योजना तैयार की जा रही है। कनाडा, जर्मनी, नेपाल और नाईजीरिया को भी इसी सूची में शामिल किया गया है। इन्हीं टीमों के सहारे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीमों की संख्या 16 से 20 करने की तैयारी की जा रही है। संभव है कि कमजोर टीमों के लिए क्वॉलिफायर राउंड रखा जाए। दूसरा विकल्प चार ग्रुप बनाए जाने का है। हर ग्रुप में एक या दो मजबूत टीमें हो सकती हैं।


Popular posts
लडपुरा चोरी मामले में ग्रामीणों ने किया पुलिस उपायुक्त कार्यालय का घेराव।
Image
एआईसीडब्लूएफ के आह्वान पर 20 नवम्बर को आयोजित निर्माण मजदूरों का देशव्यापी विरोध् दिवस
किसान एकता संघ के प्रतिनिधी मंडल ने नवनियुक्त दनकौर थाना कोतवाल से मुलाकात कर बधाई दी।
Image
जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना वायरस से जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमाघरों तथा सभी व्यायाम शालाओं को आगामी 31 मार्च तक बंद करने के दिए निर्देश।
Image