मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म 83 की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। फिल्म से रणवीर सिंह का नया लुक सामने आया है, जिसमें रणबीर सिंह टुनब्रिज वेल्स मैदान पर कपिल देव के फेमस 'नटराज पोज़' में नज़र आ रहे है, जहाँ कपिल देव ने 1983 के विश्व कप के सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाए थे। भारत-जिम्बाब्वे मैच क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है और एक ऐसा मैच जो उस समय किसी भी चैनल द्वारा न तो प्रसारित किया गया था और न ही रिकॉर्ड किया गया था।
83 Movie: कपिल देव के फेमस 'नटराज पोज़' में दिखें रणवीर सिंह, पहचानना हुआ मुश्किल