केजरीवाल ने निभाया वादा, आज से महिलाओं के लिए डीटीसी बस में सफर मुफ्त

दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को देर रात डीटीसी की बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा मिल गया। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक महिलाओं को डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों में सफर के लिए सिंगल जर्नी ट्रैवल पास जारी किया जाएगा।


 

हालांकि महिलाएं इन बसों में टिकट भी खरीद सकती हैं। इस अधिसूचना को सभी डीटीसी बसों के लिए मंगलवार से लागू किया जा रहा है।


उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल त्यागराज स्टेडियम में चल रहे सिविल डिफेंस कर्मियों के बस मार्शल प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी दिल्लीवासी एक परिवार की तरह हैं। मैं इस परिवार के बड़े बेटे की तरह हूं। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिक चिंतित रहता हूं।

अब बसों में 13000 मार्शल हो जाएंगे। सभी बसों में इनकी तैनाती होगी। पहले बसों में 3400 मार्शल थे। इन सभी की ड्यूटी शिफ्ट में होगी। सीएम ने मार्शलों से कहा कि बस में मेरी बहनों, माताओं व बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब आपके हाथ में है।

मार्शल बस में हर तरह की आपात स्थिति से तो निपटेंगे ही, बीमार की मदद भी करेंगे। कल से बसों में महिलाओं का किराया उनका यह भाई देगा। दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की हैं।

तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि नवंबर से दो लाख स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। बसों में तैनात 13 हजार मार्शलों में 6 हजार सिविल डिफेंस कर्मी हैं, जबकि 7 हजार पूर्व होमगार्ड हैं।


Popular posts
पश्चिम बंगाल में मजदूरों का लॉंग मार्च
जिला मजिस्ट्रेट ने कोरोना वायरस से जनसामान्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी संचालित मल्टीप्लेक्स सिनेमा एवं अन्य सिनेमाघरों तथा सभी व्यायाम शालाओं को आगामी 31 मार्च तक बंद करने के दिए निर्देश।
Image
किसान एकता संघ के प्रतिनिधी मंडल ने नवनियुक्त दनकौर थाना कोतवाल से मुलाकात कर बधाई दी।
Image
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक। संपूर्ण तैयारियों के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
Image
एआईसीडब्लूएफ के आह्वान पर 20 नवम्बर को आयोजित निर्माण मजदूरों का देशव्यापी विरोध् दिवस